रुद्रपुर: अधिवक्ता का पर्स चोरी, हजारों की नकदी और एटीएम कार्ड गायब
रुद्रपुर। सब्जी मण्डी में खरीददारी करने गये अधिवक्ता की जेब से जेब कतरे पर्स उड़ा लिया। पर्स में हजारों की नगदी सहित एटीएम कार्ड और अन्य जरूरी कागजात थे। अधिवक्ता ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार आदर्श कालोनी निवासी अधिवक्ता गोपाल शर्मा मंगलवार सुबह बगवाड़ा स्थित सब्जी मण्डी में खरीददारी के लिए गये थे, इसी दौरान अज्ञात जेबकतरे ने जेब में रखा पर्स उड़ा लिया। पर्स में 16 हजार की नगदी के अलावा दो एटीएम काड और अन्य जरूरी कागजात थे। अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
