राष्ट्रीय

Zara Hatke: सांप ने पीछे से युवक के सिर पर किया हमला, फिर जो हुआ देखकर नहीं होगा भरोसा

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सांप के हमले से बाल-बाल बचता नजर आ रहा है। यह वीडियो देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं कि कैसे एक छोटी सी टोपी ने उस शख्स की जान बचा ली। असल में सांप एक शख्स के सिर पर हमला कर रहा है, क्योंकि शख्स टोपी पहना हुआ है तो सांप के हमले से बच जाता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस वीडियो को 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

वीडियो में एक शख्स कहीं पर बैठा हुआ है और आराम से फोन पर बात कर रहा है। उसकी आंखों पर चश्मा और सिर पर टोपी भी है। तभी ऊपर से एक सांप आता है और तेजी से उसके सिर पर हमला करता है, मगर अच्छी बात यह रहती है कि सांप के दांत में उसकी टोपी फंस जाती है। शख्स को काटने की कोशिश में सांप खुद ही अपनी जान मुसीबत में डाल लेता है। इसके बाद सांप अपने दांतों को टोपी से निकालने की कोशिश करता है, और इसी कोशिश में उसकी टोपी उसके सिर से हट जाती है। टोपी के हटते ही उस शख्स को सांप के हमले के बारे में पता चलता है। आइए वीडियो देखते हैं…

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर हैरान हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे ‘किस्मत का खेल’ कह रहे हैं, तो कुछ लोग इसे ‘चमत्कार’। एक यूजर ने लिखा, “यह तो वाकई में चमत्कार है! टोपी ने उस शख्स की जान बचा ली।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सांप को भी अपनी गलती का एहसास हो गया होगा।” इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखने तक इस वीडियो को 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही इस वीडियो को 10 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

error: Content is protected !!