उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : ओवरटेक करने को लेकर विवाद में फायरिंग

रुद्रपुर। नेशनल हाईवे पर ओवरटेक को लेकर शुरू हुई कहासुनी अचानक गोलियों की आवाज में बदल गई। बाइक और स्कूटी सवार युवकों ने चलते बस पर फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली शीशे को भेदते हुए बस चालक के सिर के ऊपर से निकल गई और सीट के ऊपर लगे टिन में जा धंसी। बस में सवार यात्री दहशत में आ गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी रोडवेज में चालक सतीश यादव ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उसका कहना था कि वे 22 फरवरी की दोपहर बरेली डिपो की बस काे लेकर काशीपुर जा रहे थे।

पास नहीं देने पर बाइक व स्कूटी सवार चार युवकों ने तमंचों से फायरिंग की थी। इसमें एक गोली बस के शीशे में छेदती हुई सिर के ऊपर से निकलती हुई ड्राइवर सीट के ऊपर लगे टिन में घुस गई थी।

पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी और प्रियांशु, प्रथमपाल, अक्षय और हर्षदीप को चिह्नित किया था। पुलिस ने ब्लाॅक रोड रुद्रपुर के पास से अभियुक्त प्रियांशु व प्रथम पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

error: Content is protected !!