उत्तराखंडउधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर: हल्द्वानी से फरार विचाराधीन कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उधमसिंह नगर। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय (एसटीएच) से सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार विचाराधीन कैदी को उधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मामले पंजीकृत हैं।

काशीपुर के आईटीआईपुलिस ने चोरी के एक मामले में रोहित कुमार को गिरफ्तार किया था। बीती 18 फरवरी को पेट दर्द की शिकायत करने पर कांस्टेबल पवन व खेम सिंह इलाज के लिए आरोपी को एसटीएच लेकर आए थे। इसी दौरान रोहित पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। इस मामले में हल्द्वानी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस ने विचाराधीन कैदी रोहित कुमार को टांडा उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया। सीओ दीपक सिंह ने बताया की अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना हल्द्वानी पुलिस को दे दी गई है।

error: Content is protected !!