उधमसिंह नगर

उधम सिंह नगर : दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारने का प्रयास, केस दर्ज

उधम सिंह नगर। विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट करने और जान से मारने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

काशीपुर निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस में तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि लगभग एक वर्ष पहले उसकी शादी योगेश से हुई थी। शादी के बाद से उसका पति योगेश, ससुर प्रेम, सास मुनिया, ननद, जेठ विजय, जेठानी गीता दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर प्रताड़ित करते हैं।

आरोप लगाया कि ससुराली उसे परेशान करके शादी के बाद से लगभग पांच लाख रुपये ले चुके हैं। अब एक कार व रुपयों की मांग कर रहे हैं। कहा कि जब उसके पिता व छोटी बहन उसे ससुराल से बुलाने आए तब पति उसके सीने पर बैठकर गला दबा रहा था।

उसने खाने में चूहे मारने की दवा मिलाकर देने का भी आरोप लगाया। जब पति को पता चला कि उसने खाना नहीं खाया तो उसने मारपीट की और तलाक के सम्मन मायके भेजा। 30 मई को आरोपी ने उसके हाथ की नस काटने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी पति समेत आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!