उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : घर में घुसकर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला

रुद्रपुर। एक व्यक्ति ने उस पर और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कराने का आरोप पत्नी पर लगाया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने पत्नी सहित सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में रेशमबाड़ी निवासी शाकुल नवी ने कहा कि उनकी पत्नी की ओर से लंबे समय से उनका मानसिक, आर्थिक और सामाजिक उत्पीड़न किया जा रहा है। पत्नी की संगत ठीक नहीं है और वह बेटी का भी जीवन भी बर्बाद कर रही है। बीते नौ सितंबर की सुबह पत्नी ने आपराधिक प्रवृत्ति के शाहरूख, अखलाक, वशीर, जावेद, नफीस उर्फ बंडा, जैनुल को उनके घर बुलाया था।

सभी ने पत्नी के कहने पर उनके और बेटे मुर्शिद के साथ गालीगलौज कर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे और बेटे को लोहे के सब्बल और डंडों से से पीटा था। उनकी पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए थे। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उनको व बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आने के साथ ही बांयीं तरफ की पसली टूट गई थी। जिला अस्पताल में उनके बेटे का इलाज चल रहा है। उनका कहना कि उनको पत्नी और उसके गुंडों से जानमाल का भय है। 15 अक्तूबर को उन्होंने कोतवाली और 15 अक्तूबर को एसएसपी में पंजीकृत डाक से प्रार्थनापत्र भेजा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने पांच नवंबर को आदेश पारित करते हुए कहा कि संबंधित न्यायालय में धारा 175 (3) बीएनएस का प्रार्थनापत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया है। पुलिस ने सात आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

error: Content is protected !!