उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : नशे के इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाकर किया हंगामा

उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक मेडिकल स्टोर संचालक पर मोहल्ले के लोगों ने नशे का कैप्सूल और इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाते हुए दुकान के पास हंगामा किया। सूचना पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

मोहल्ला घास मंडी मार्केट में दलविंदर मेडिकल स्टोर का संचालन करता है। रविवार शाम करीब 7:30 बजे मोहल्ले के लोगों ने मेडिकल स्टोर के पास सड़क पर धरना दिया। उनका आरोप था कि यहां पर दिनभर नशे के कैप्सूल और इंजेक्शन बेचे जाते हैं। इससे क्षेत्र में चोरी और अराजकता का माहौल बना रहता है। कहा कि इस समय इसी मार्ग से कांवड़ यात्रा चल रही है।

हंगामा की सूचना पर कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर से नशे के कैप्सूल-इंजेक्शन बेचे जाते हैं, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने मेडिकल स्टोर बंद कराने की मांग की। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। एसपी अभय सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!