उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में युवक का शव पंखे के कुंडे में लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जेपीएस स्कूल के पास एक युवक ने आत्महत्या की है। सूचना पर एसएचओ मोहन चन्द्र पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक मनोज कुमार सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। वह एक साल से किराये पर यहा अपने दो अन्य भाईयो के साथ रह रहा था।

मृतक के भाई ने बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे उसका भाई खाना खाकर अपने कमरे में दरवाजा बंदकर व मोबाईल पर गाने चलाकर सो गया था। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और कोई आहट नहीं हुई तो उसने खिड़की से देखा की मनोज कुमार पंखे से फंदा लगाकर लटका था। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा। पुलिस मामले के कारणों की जांच का रही है।

error: Content is protected !!