उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : 29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज

उधमसिंह नगर। नशे और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए अभियान के दौरान खटीमा पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को 29.02 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया।

सितारगंज मार्ग पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे बाइक सवार युवक को रोककर पूछताछ की। तलाशी लेने पर उसके पास 16.35 ग्राम स्मैक मिली।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम शमशेर बताया। बाइक पर पीछे बैठी महिला ने अपना नाम मुनारा बताया। उसके पास से 12.67 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि बिसौटा, नानकमत्ता से स्मैक खरीदकर लाए थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

error: Content is protected !!