उधमसिंह नगर

दुकानदार पर तलवार से किया हमला, वीडियो वायरल

रुद्रपुर। एक युवक ने तलवार लहराते हुए एक दुकान में घुसकर दुकानदार पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले में घायल के भाई ने पुलिस को तहरीर भी सौंप दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांधी कालोनी निवासी जीशान ने तहरीर में कहा कि बाजार क्षेत्र में उनके भाई साहिल की दुकान है। 15 दिसंबर की शाम उनके भाई साहिल दुकान पर बैठा थे। इस दौरान उनके कालोनी निवासी एक युवक तलवार लहराते हुए भाई की दुकान में घुस गए। आरोप था कि इस दौरान उसने तलवार से हमला कर भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हंगामा देख लोगों के एकत्र होने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

वहीं यह वारदात पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगी। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि बाजार चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं।

error: Content is protected !!