रुद्रपुर : भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। भाजपा नेता पर महिला ने अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर उसके परिवार को गंभीर रूप से घायल करने और धमकी देते हुए मौके से फरार हो जाने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
मकान हथियाने के लिए भाजपा नेता समेत कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर घर में मौजूद लोगों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। दर्ज रिपोर्ट में पूजा निवासी ट्रांजिट कैम्प ने कहा है कि 14 दिसम्बर को रात्रि वह घर में बच्चों संगे सो रही थी। पति दुकान में था एवं मेरे सास ससुर बगल वाले कमरे में सो रहे थे।
तभी उसके जेठ कृष्ण, देवर मदन एवं धर्मेन्द्र, मदन का ससुर श्यामा, मदन का साला व भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी गिरीश राठौर, साडू नरेश, कृष्णपाल का साल जय, कृष्णपाल के साडू रामपाल, कृष्णपाल के साडू पप्पू, विमला उसके घर में घुस गए और मकान की दीवार गिरा दी। ससुर नत्थू लाल के गले पर मदन ने चाकू लगाकर धमकी दी।
आरोप है उक्त लोगों ने उसे, पुत्री, बेटा, ससुर नत्थू, सास रामवती को घूंसो व डण्डों से मारापीटा। जिससे सभी को गम्भीर चोटे आयी। उक्त लोगों ने धमकी दी यह मकान तुम छोड़कर भाग जाओ। पति लखपत सुबह घर आए तो उन्हें बताया। पति ने पुलिस हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी लेकिन कोई नहीं आया।
जिसके बाद उपरोक्त सारे लोग पुनः सुबह घर के अन्दर घुस गए और लाठी डण्डे से सबको मारने पीटने लगे। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोगों को आता देखकर उक्त लोग देख लेने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी गिरीश समेत सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।