उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : व्यापारी से 43.74 लाख की ठगी

उधमसिंह नगर। रुद्रपुर के एक कपड़ा व्यापारी के साथ अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के नाम पर 43.74 लाख की साइबर ठगी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पंतनगर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पंजाबी मार्केट, रुद्रपुर निवासी राजीव साहनी ने पंतनगर साइबर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कपड़ा व्यापारी हैं। नवंबर माह में फेसबुक से उनको एक अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया। उसकी प्रोफाइल में कथित अन्या का नाम था। उसने अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग के जरिए करोड़ों रुपये कमाने का लालच देकर उनको टेलीग्राम ऐप से बात करने के लिए कहा।

इस दौरान उसने कहा कि दिल्ली स्थित एंजो कैपिटल नाम की कंपनी भारत में सभी व्यापार का प्रबंधन करती है। इसमें निवेश करने से उसे करोड़ों का मुनाफा हुआ था। इस पर विश्वास करके उन्होंने टेलीग्राम पर साझा किए गए लिंक के जरिए निवेश करना शुरू कर दिया। 6 से 27 नवंबर तक उन्होंने 43,74,630 रुपये ट्रांसफर किए। इस दौरान उनको मुनाफा दिखाया जा रहा था। इसके बाद जब उन्होंने रकम वापस करने की मांग की तो उनको और रकम जमा नहीं करने पर जमा की गई रकम को भी जब्त करने की धमकी दी गई। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

पंतनगर साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने जिस लिंक पर रकम ट्रांसफर की है, साइबर पुलिस उसकी जांच कर रही है।

error: Content is protected !!