उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : दुकान से लाखों के मोबाइल और नगदी चोरी

रुद्रपुर। मोबाईल दुकान की छत पर दीवार तोड़ अज्ञात चोर ने दुकान में प्रवेश कर लाखों रूपये कीमत के मोबाईल व हजारों की नगदी चोरी कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ पूर्व विधायक ठुकराल समेत व्यापार मंडल पदाधिकार भी मौके पर आ गये। व्यापार मंडल पदाधिकार ने नगर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए पुलिस कार्यप्रणाली पर कई प्रश्न चिन्ह खड़े किये।

जानकारी के अनुसार गौरव मुंजाल की अग्रसेन चौक पर मोबाईल मंत्रा नाम से मोबाईल शॉप है। उन्होंने बताया कि गत रात्रि वह रोज की तरह करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर गये थे। आज प्रातः लगभग 10 बजे जब उन्होंने दुकान का शटर उठाया तो देखा भीतर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है, शो केस से बहुत सारे मोबाईल नदारद हैं औेर गल्ला भी खुला हुआ है।

उन्होंने बताया जब वह छत पर गये तो देखा कि दीवार पर हथौडे क़े वार से एक बड़ा छेद किया गया था। उन्होंने मामले की जानकारी व्यापार मंडल और पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो पता चला कि एक अज्ञात युवक ने साथ वाले भवन से चढ़कर छत से चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

गौरव मुंजाल ने बताया के चोर दुकान से लगभग 7 से 8 लाख रूपये कीमत के मोबाईल तथा गल्ले से हजारों की नगदी चोरी कर ले गया है। इधर व्यापार मंडल पदाधिकार ने कहा कि नगर में पुलिस निष्क्रियता के कारण ही अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बाजार क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त महज दिखावा साबित हो रही है। चौकी थानों में पुलिस कर्मियों की कमी से भी अपराधियों के हौसले बड़े हुए हैं। जिसको लेकर व्यापारी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यदि चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारी आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

error: Content is protected !!