Ajab Gajab: बकरी को ड्राई फ्रूट्स खिलाते शख्स का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक शख्स अपनी बकरियों को घास-फूस की जगह काजू-बादाम खिला रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं और अधिकतर लोग इस शख्स को अंबानी से भी ज्यादा अमीर बता रहे हैं। वीडियो देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि ये बकरियां इंसानों से भी अच्छा जीवन जी रही हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स काजू से भरी एक बड़ी बोरी खोलता है। इसके बाद वह दो-तीन डब्बे भरकर काजू एक बाल्टी में निकालता है। फिर इस बाल्टी लेकर बकरियों के पास जाता है और उनके खाने के बर्तन में काजू डाल देता है। बकरियां भी ड्राई फ्रूट्स को देखकर काफी खुश हो जाती हैं और चाव से खाने लगती हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि करीब 100-200 बकरियां काजू खाने के लिए एक-दूसरे से होड़ लगा रही हैं।
Richer than Ambani pic.twitter.com/fqIMFsxRUm
— Vishal (@VishalMalvi_) November 28, 2024
इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह शख्स इतना अमीर कैसे है। एक यूजर ने लिखा कि- आज तो बकरियों की तो पार्टी हो रही है गाइज। दूसरे यूजर ने लिखा कि- वाह! इतना माल तो हमारी पन्जिरी में भी नहीं पड़ता। एक और यूजर ने लिखा कि- ‘हम इंसानों से अच्छी जीवन तो इन बकरियों का है।’ इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखने तक इस वीडियो को 19 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही इस वीडियो को 8 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।