रुद्रपुर: तमंचे धारी युवकों ने किया हमला, मंगलसूत्र भी लूटा
रुद्रपुर। कोतवाली इलाके की रंपुरा बस्ती में तमंचा धारी युवकों ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया, जबकि महिला का मंगलसूत्र भी लूट लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खेड़ा निवासी राम ने बताया कि वह शांतिपूर्ण तरीके से परिवार का भरण पोषण करता है। आरोप था कि पड़ोसी विजय, लक्ष्मण, दिलीप, लक्ष्मी, तुषार, भोले, सोनू, उससे रंजिश रखते हैं। आरोप था कि 22 नवंबर की शाम 8 बजे उसकी बेटी बाजार से लौट रही थी कि लक्ष्मण, शिब्बु, विनोद, हैप्पी व दिलीप ने घेर लिया और स्कूटी से गिराकर हाथापाई कर चोटिल कर दिया।
जब पुलिस को सूचना दी तो 25 नवंबर की रात्रि 8 बजे फिर नामजद सभी आरोपी तमंचे लेकर आये और लोहे की राड व लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने तमंचे लहराकर दहशत का माहौल भी पैदा कर दिया। आरोप था कि जाते-जाते आरोपी बेटी का मंगलसूत्र भी लूट कर ले गए और जान से मारने की धमकी दी। लगातार दो बार हमला होने के बाद परिवार भयभीत है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।