उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : छात्रा की फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने का आरोप

रुद्रपुर। एक युवक पर आठवीं कक्षा की छात्रा से स्कूल आने-जाने के दौरान रास्ते में अश्लील हरकत करने और उसकी फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। छात्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर निवासी एक छात्रा ने पुलिस को तहरीर दी कि वह नगर के एक इंटर कॉलेज में आठवीं कक्षा की छात्रा है।

वहीं स्कूल और कोचिंग पढ़ने जाने के लिए घर से बाहर निकलती है। आरोप है कि गोसुल नाम का लड़का उसके स्कूल के रास्ते में खड़ा होकर अश्लील गाने गाकर उसे इशारे करके परेशान करता है। वहीं अब उसकी कुछ फोटो कहीं से निकाल कर उसे एडिट कर के ब्लैकमेल कर रहा है। इससे परेशान होकर उन्होंने अपने पिता को इसके बारे में बताया।

उनके पिता ने गोसुल के परिवार के लोगों को बुलाकर समझाया और कुछ दिनों तक उसे परेशान नहीं किया गया। आरोप है कि अब दोबारा गोसुल उसे परेशान करने लगा है। इससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है और उसकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। एसएसआई ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!