भूमि बेचने का झांसा देकर एक करोड़ से अधिक की ठगी
भूमि बेचने के बहाने महिला से एक करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने न्यायालय की शरण लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरमीत कौर निवासी किच्छा ने सिविल जज को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 30 नवंबर 2022 को उन्होंने सुरेन्द्र कौर, निवासी किच्छा, के साथ एक इकरारनामा किया था। इस समझौते में सुरेन्द्र ने गांव बखपुर स्थित अपनी 4.65 एकड़ रजिस्टर्ड भूमि और 5.35 एकड़ नदी की कब्जा भूमि का सौदा एक करोड़ चार लाख रुपये में किया था। गुरमीत ने पांच लाख रुपये अग्रिम भुगतान किया और शेष राशि 30 नवंबर 2023 तक देने का वादा किया।
गुरमीत का कहना है कि तय समय के भीतर पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया। लेकिन जब खरीदी गई भूमि की खतौनी निकाली गई, तो पता चला कि इस पर बैंक का आठ लाख रुपये बकाया है और 5.35 एकड़ नदी की भूमि पर सुरेन्द्र का कब्जा ही नहीं था। इस कारण भूमि गुरमीत के नाम दाखिल-खारिज नहीं हो सकी।
गुरमीत ने सुरेन्द्र पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने छलपूर्वक उनकी राशि हड़प ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।