कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
किच्छा। पुलिस ने 17 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पुरानी गल्ला मंडी में गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर की छत पर कच्ची शराब लेकर गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 17 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम तजेंद्र बताया।