उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, घायल

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक का रास्ता रोक कर मारपीट की और जान से मारने के प्रयास में तमंचे से फायर झोंक दिया। युवक छर्रे लगने से घायल हो गया। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक मुसाफिर सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। उसका गांव के ही कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को मुसाफिर रोज की तरह डयूटी के लिए घर से निकला था। घर से कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि पहले से बैठे दूसरे पक्ष के लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। इस दौरान उसकी नोकझोंक और मारपीट हो गई। पीड़ित के मुताबिक इसी बीच दूसरे पक्ष के एक युवक ने मुसाफिर पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे छर्रे लगने से वह घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के साथ ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। किसी ने घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस को दी। पहुंची ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने हायर रेफर के लिए कर दिया।

error: Content is protected !!