उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : गर्भवती महिला समेत चार की सड़क हादसे में मौत

रुद्रपुर। नैनीताल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह सवा तीन बजे पीएसी गेट के पास हुआ। इस हादसे में गर्भवती महिला समेत चार लोग काल के गाल में समा गए। ई-रिक्शा सवार लोग गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में दिखाने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा चालक मनोज, उर्मिल, विभा और गर्भवती महिला ज्योति की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, कांति, ललिता और कार चालक बबलू बरेली घायल है। सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

error: Content is protected !!