उधमसिंह नगर : चार मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित
उधमसिंह नगर। नशे की दवाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। दवाइयों की जांच होने तक मेडिकल स्टोर बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे मेडिकल स्टोर स्वामियों में अफरातफरी मची है।
जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर नशे की दवाएं बेचने की शिकायत मिल रही थी। ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार के साथ पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्र में अलहोदा मेडिकल स्टोर, एयाज मेडिकल स्टोर, नफीस मेडिकल स्टोर, भारद्वाज मेडिकल स्टोर और आजाद मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। औचक निरीक्षण में पाया गया कि एक मेडिकल स्टोर स्वामी सैंपल दवाओं की बिक्री कर रहा था।
कुछ ने एक्सपायरी दवाओं को बिक्री डेस्क के पास रखा था। मेडिकल में दवाओं का रखरखाव ठीक नहीं था। अनियमितताएं पाए जाने पर सभी का लाइसेंस निलंबित करने की प्रारंभिक कार्यवाही ड्रग्स इंस्पेक्टर ने की।
एक मेडिकल स्वामी की ओर से मेडिकल लाइसेंस नहीं दिखाए जाने पर मेडिकल स्टोर को बंद करवाकर कागजात दिखाने के लिए सात दिन का समय दिया गया। दो मेडिकल स्टोर्स से जांच के लिए दवाइयों के सैंपल लिए गए। दोनों मेडिकल स्टोर को अगली कार्रवाई तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि सैंपल की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।