उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : दो दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में आधी रात आग की तीन घटनाएं हुई है। श्याम टाकीज रोड पर आग लगने से एक ढाबा और हेयर ड्रेसर की दुकान जल गई। ढाबा में खाने पीने का समान के साथ ही फ्रीज, चूल्हा सहित अन्य सामान जल गया। ढाबा स्वामी शिवा विभिन्न जगहों पर बाजार में दुकानी भी करते हैं।

बताया जा रहा है कि हेयर ड्रेसर की दुकान का भी सामान जल गया। इसके साथ ही उससे सटी एक और दुकान भी जल गई। इधर इंदिरा कॉलोनी में एक तीन मंजिला मकान की छत पर रखी रद्दी और कबाड़ में आग लग गई। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

error: Content is protected !!