रुद्रपुर : घर से लाखों के जेवरात चोरी
उधमसिंह नगर। रुद्रपुर शहर अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। यहां आये दिन चोरी व छीनाझपटी की घटनायें घटित हो रही है। अब विगत दिनों अज्ञात चोरों ने गृहस्वामी की गैर मौजूदगी में घर से लाखों रूपये कीमत के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में पिन्टू जोयल, हाल निवासी गणेश गार्डन, फुलसुंगा का कहना है कि 24 अक्टूबर को सायंकाल वह डड्ढूटी से घर आया तोे देखा कि घर के अन्दर का सामान बिखरा पड़ा था। जहां से घर का सामान, सोने का गले का हार, कान के झुमके तथा बच्ची की कान की बाली व नाख की फुल्ली अलमारी से गायब मिले। जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये गये हैं। उसने बताया कि चोर घर में ताला तोड़कर घुसे हैं।