उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : पुलिस ने पकड़ा 85 किलो नकली पनीर

उधमसिंह नगर। मिलावटी खाद्य पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से 85 किलो नकली पनीर बरामद किया है। दीपावली पर्व पर नकली मावा, दूध आदि की बिक्री होने की सम्भावना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सघन चेकिंग के निर्देश दिये थे।

एसएसपी के निर्देश के तहत काशीपुर पुलिस ने प्रतापपुर बैरियर पर चेकिंग के दौरान वाहन को रोककर चैक किया तो वाहन में 85 किलो पनीर बरामद हुआ। वाहन को आसिफ निवासी रामनगर चला रहा था। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह पनीर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से लेकर गुलरघट्टी रामनगर ले जा रहा था। बरामद पनीर संदिग्ध होने पर उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह सामन्त ने खाद्य विभाग से सम्पर्क किया।

संपर्क करने पर अभिहीत अधिकारी डा0 प्रकाश फुलारा , खाद्य सुरक्षा अधिकारी काशीपुर अपर्णा शाह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूद्रपुर प्रकाश आर्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जसपुर पवन कुमार मौके पर पहुंचे और पनीर का सैम्पल लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!