रुद्रपुर से महिला बच्चे सहित लापता
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में एक महिला अपने पांच माह के बच्चे को लेकर घर से कहीं चली गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते बुधवार शाम पांच बजे उनकी पत्नी पांच माह के बच्चे को लेकर कहीं चली गई है। जबकि घर में पत्नी ने किसी से जाने का जिक्र भी नहीं किया था। उसने पत्नी-बच्चे की हर संभावित जगह पर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।