उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : अनशन पर बैठीं दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, प्रशासन के फूले हाथ पांव; प्रदर्शन जारी

रुद्रपुर। सिडकुल की कंपनी में श्रम कानून का पालन न होने और श्रमिकों के उत्पीड़न के विरोध में चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों में से दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सकों की रिपोर्ट प्रशासन के पास पहुंचते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

तहसीलदार दिनेश सिंह कुटोला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आमरण अनशनकारी कृष्णा और पिंकी से तबीयत बिगड़ने का हवाला देते हुए अनशन समाप्त करने की अपील की, लेकिन दोनों अनशनकारियों ने अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी वह आमरण अनशन जारी रखेंगी। कृष्णा देवी का बीपी बढ़ा हुआ है। पिंकी का बीपी लो होने के साथ ही शुगर बढ़ा है। शेष चार अनशनकारी की हालत फिलहाल ठीक है। अनशनकारियों के समर्थन में श्रमिकों ने आंदोलन स्थल गांधी पार्क में जोरदार नारेबाजी की।

error: Content is protected !!