उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला

रुद्रपुर। ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का शव रेलवे की पटरी पर बरामद किया गया। उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। जानकारी के मुताबिक भूरारानी रोड त्रिमूर्ति फ्लाईवुड कंपनी के पास रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है। एसआई नीरज जोशी ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी भेज दिया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

error: Content is protected !!