रुद्रपुर : भाजपा नेता के घर से लाखों के जेवर व नगदी चोरी
रुद्रपुर। अज्ञात चोरों ने भाजप नेता की गैर मौजूदगी में उसके घर में घुसकर वहां से लाखों रूपये कीमत के जेवरात तथा हजारों की नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। मामले की रिपोर्ट दज करा दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में अनन्त राम निवासी ट्रांजिट कैम्प ने कहा है कि 4 अक्टूबर को दोपहर वह अपने परिवार के साथ मकान का ताला लगाकर किसी काम के बाहर गये हुए थे।
7 अक्टूबर को सुबह घर वापस पहुंचे तो देखा घर में सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। लॉकर से रूपये 35 हजार रूपये नगद, ढाई तोला सोने की चैन, 5 कलाई घड़ी लेडीज, 1 कलाई घड़ी जेंट्स अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।