किच्छा : लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
किच्छा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक किच्छा व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उधम सिंह नगर द्वारा किच्छा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए हरिहर हॉस्पिटल के सामने किच्छा रुद्रपुर हाईवे में चैकिंग के दौरान मसरूर खान को रोक कर चैक करने पर अभियुक्त के कब्जे से 263 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
आरोपी से बरामद स्मैक के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त बरामद स्मैक मुन्ने उर्फ भोला उर्फ तैमूर निवासी फरीदपुर, बरेली से लाना बताया। बरामदा स्मैक कीमत लगभग 79 लाख रुपए बताई जा रही है।इस करवाई में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार कोतवाली किच्छा उनि0 राजेश पाण्डेय एएनटीएफ प्रभारी,.उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी,उपनिरीक्षक सुरेंद्र रिंगवाल थाना किच्छा,हेड कॉस्टेबल भुवन पाण्डेय ,.कांस्टेबल दिनेश चंद्र,कांस्टेबल विनोद खत्री,कांस्टेबल हरीश गोस्वामी,कांस्टेबल किशोर कुमार शामिल थे।