रुद्रपुर : युवक का सिर फोड़ा, घर में पथराव
रुद्रपुर। दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गयी जिसमें एक युवक का सिर फूट गया। आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के बाद घर में पथराव भी किया और दस हजार की नगदी भी लूट ले गये। एक पक्ष की ओर से मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गयी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में रम्पुरा निवासी अमन ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे वह काम से लौटकर घर जा रहा था, इसी बीच कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली गलौच और मारपीट की। विरोध करने पर हमलावरों ने उसे बुरी तरह डण्डों से मारा पीटा और उसका सिर फाड़ दिया। जब वह जान बचाकर अपने घर की तरफ भागा तो हमलावर पीछा करते हुए घर भी पहुंच गये और घर पर पथराव कर दिया। हमलावर उसके पास से दस हजार की नगदी भी छीनकर ले गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।