फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
रुद्रपुर। बीते दिनों हुई फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीते दिन 12 अक्टूबर को जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास देर रात्रि दो पक्षों में आपस में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाकर फरार हो गए थे l
फायरिंग के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की धड़ पकड़ को लेकर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में घटनाक्रम को अंजाम देने वाले करण सिंह सत्येंद्र सिंह, बलराम विश्वास और पुष्पराज सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे के साथ जिंदा दो कारतूस बरामद किए गए साथी घटना में प्रयुक्त दो वाहनों को भी अपने में कब्जे में लिया है l एसएसपी मिश्रा ने बताया कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी धर पकड़ को लेकर कार्रवाई जारी है।