उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : पूर्व भाजपा विधायक के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप

उधमसिंह नगर। आधार केंद्र के संचालक के अवैध वसूली और धमकाने का मामला सामने आने पर पूर्व भाजपा विधायक ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

संवाद न्यूज एजेंसी के अनुसार किच्छा स्थित आधार केंद्र संचालक पर कार्ड में संशोधन के नाम पर पांच सौ रुपये मांगने और न देने पर पूर्व विधायक का नाम लेकर धमकाने का आरोप लगा था। इस पर पूर्व विधायक शुक्ला ने अपने कार्यालय प्रभारी से जांच कराई। आरोप है कि संचालक ने धमकाने की कोशिश की और विधायक के आवास पर ही रहने का धौंस दिखाया। इस घटना की वीडियो फुटेज भी मौजूद है।

शुक्ला ने कहा कि वह संचालक को नहीं जानते हैं और नाम का दुरुपयोग कर उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच कर साजिशकर्ता का खुलासा करने, आधार केंद्र को तुरंत बंद करने और दोषी संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस पर कौस्तुभ मिश्रा ने जांच करने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!