रुद्रपुर: मंदिर के पुजारी की बाइक नंबर की बना डाली फर्जी प्लेट
रुद्रपुर। शहर में पुजारी की बाइक की फर्जी नंबर प्लेट बनाकर घूमने का मामला सामने आया है। पुजारी का कई बार चालान कटा तो फर्जी नंबर प्लेट का पता चला। पीड़ित ने एसपी यातायात को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिंह कॉलोनी निवासी मंदिर के पुजारी दुर्गा शरण ने एसपी यातायात को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बाइक रजिस्टर्ड है। 27 सितंबर 2023 को उसके मोबाइल पर बाइक चालान का मैसेज आया। दूसरा मैसेज 25 अक्टूबर 2023, तीसरा मैसेज दो अगस्त 2024 और चौथा मैसेज 30 अगस्त 2024 को आया। बाइक चालान का मैसेज आने पर जब उसने अपनी बाइक को देखा तो बाइक मंदिर पार्क में खड़ी हुई है, जबकि बाइक ज्यादा चली भी नहीं थी।
पुजारी ने आशंका जताई है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक की नंबर प्लेट की फर्जी नंबर प्लेट बनाकर धड़ल्ले से घूम रहा है और चालान उसकी नंबर प्लेट और रजिस्टर्ड नंबर पर आ रहा है। जिसकी वजह से वह मानसिक अवसाद से गुजर रहा है। पीड़ित ने एसपी यातायात को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यातायात पुलिस ने आरोपी बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।