उत्तराखंड

उत्तराखंड : कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा हाथी, गेट-दीवार तोड़ी, वनकर्मियों ने फायरिंग कर भगाया

उत्तराखंड। हरिद्वार में बुधवार को एक हाथी जंगल से निकलकर कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में आ गया। हाथी को वहां देख लोग आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया।

हाथी ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया। साथ ही एक गेट और दीवार भी तोड़ दी। बाद में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग की और हाथी को वहां से जंगल में भगाया।

उधर, पथरी क्षेत्र के मिस्सरपुर में भी गजराज का जोड़ा एक गली में आ गया। इस दौरान दोनों हाथी कॉलोनी में घूमते हुए वापस जंगल में लौट गए। गनीमत रही कि रात होने के कारण वहां लोगों की आवाजाही नहीं थी, वरना हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!