उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : बदमाशों ने हमला कर पेंटर से नगदी लूटी

रुद्रपुर। कुछ बदमाशों ने किच्छा बाईपास मार्ग पर काम कर घर लौट रहे पेंटर पर डंडों से मारपीट कर उसके पास से हजारों की नगदी लूट ली और भाग गये। घायल पेंटर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और जिला चिकित्सालय में अपना उपचार करवाया।

भूतबंगला निवासी राशिद अहमद ने बताया कि वह पेंटर का काम करता है। रविवार रात्रि वह करीब 11ः30 बजे भदईपुरा में काम करने के बाद पैदल घर वापस लौट रहा था। जब वह पुलिया से नीचे सड़क पर जा रहा था इसी दौरान अचानक लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसे लाठियों व बेल्टों से मारने लगे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

राशिद का आरोप है कि बदमाश उसके पास मजदूरी के रखे 12 हजार रूपये लूट कर धमकी देते हुए चले गये। राशिद ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। घायल राशिद ने जिला चिकित्सालय में अपना उपचार करवाया।

error: Content is protected !!