उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: मासूम पर डाला गर्म पानी, एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

ऊधमसिंह नगर जनपद में अफसरशाही इतनी हावी हो चुकी है कि एक पीड़ित परिवार पुलिस कार्यालय और चौकी के चक्कर काटने को विवश है। पीड़ित परिवार का आरोप था कि देवरानी ने अपना परिवार बुलाकर जेठ-जेठानी पर कातिलाना हमला किया और चार साल की मासूम बेटी पर गर्म पानी डालकर जला दिया। बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। पीड़ित दंपति ने एसएसपी को एक बार फिर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना ट्रांजिट कैंप निवासी जगदीश ने बताया कि वह कृष्णा कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। 18 जून को उसकी छोटी बहू से बड़े बेटे की पत्नी का विवाद हो गया था। इस पर छोटी बहू ने अपने परिवार को फोन किया। आरोप था कि छोटी बहू के परिवार के लोग हथियारों से लैस होकर आए और छोटी बहू ने परिवार के साथ मिलकर बड़े बेटे व उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।

आरोप था कि हमलावरों ने चार साल की मासूम बच्ची पर भी गर्म पानी डालकर जला दिया। हमले में बहू व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया। आरोप था कि घटना के बाद से ही वह कई बार तहरीर लेकर थाना ट्रांजिट कैंप के चक्कर लगा चुका है।

दो बार पुलिस कार्यालय में शिकायती पत्र दे चुका है। बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार को एसएसपी से मिलने आए पीड़ित परिवार ने कहा कि यदि एसएसपी ने उनकी गुहार नहीं सुनी तो वह धरना देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

error: Content is protected !!