उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : बाइक सवार बदमाशों ने महिला बैंक कर्मी के गले से झपटी चेन

रुद्रपुर। शहर में उचक्कों का आतंक थम नहीं रहा है। गंगापुर रोड पर बाइक सवार उचक्कों ने दिनदहाड़े एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी पर जा रही महिला बैंक कर्मी को निशाना बनाकर चलती स्कूटी से महिला के गले से चेन छीन ली और फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्ष चौराहे के पास रहने वाली महिला बैंक कर्मी शनिवार शाम को बैंक बंद होने के बाद स्कूटी से वापस घर लौट रही थी। सेंट मेरी स्कूल के पास पीछे से आ रही बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति ने गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गये। चेन झपटने के दौरान स्कूटी असंतुलित हो गयी और महिला गिरते गिरते बाल बाल बची। सूचना पर पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और आस पास के सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!