रुद्रपुर : पडोसियो पर महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का आरोप
रुद्रपुर। दबंग लोगों ने पालतू मुर्गे की टांग तोड़ने के बाद इसका विरोध कर रही महिला को दौड़ा दौड़ा कर उसकी बेरहमी पिटाई कर दी। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में लक्ष्मी निवासी बाजपुर ने कहा है कि उसके पलेरू मुर्गे की टॉग 16 अगस्त की सॉय पड़ोस के कुछ लोगों ने तोड़ दी। जिसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे गालियों दी और नीचे गिराकर लाठी, डण्डो व लात घूसो से मारा पीटा। जिससे उसे कई चोटें आईं।किसी तरह बन्नाखेडा पुलिस चौकी में आने से लाठी डण्डे लेकर व मोटर साईकिल से उसका पीछा किया रिर्पाेट करने से रोका। फिर वह खेतो से भागकर थाना बाजपुर पहुँची और खबर दी।
हमलावरों ने उसके घर का दरवाजा कि वाड तोड दिया। पुलिस को सूचना देने से रोकने के लिए मोबाईल छीना व तोड दिया तथा नाक में पहना सोने का फूल व गले का मंगल सूत्र छीन लिया। उसके नाबालिग बच्चो को फैका व मारा पीटा। घर में झगडा कराने के लिए पति को भडकाकर उसका घर बिगाड दिया। लक्ष्मी का आरोप ही एक हमलावर नशा करके संगीन वारदात करता है जान से मारने की नियत से परेशान करता है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी प्रभारी चौकी बन्नाखेडा बाजपुर में शिकायत की परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी है जिससे उसके हौसले बुलन्द हो गये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।