उधमसिंह नगर

उधम सिंह नगर : अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठे हजारों रुपये, महिला समेत अन्य पर केस

उधम सिंह नगर। एक व्यक्ति को महिला ने झांसे में लेकर अपने घर बुलाया और जबरन अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठ लिए। इस मामले में काशीपुर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताते चलें काशीपुर निवासी अहमद सगीर ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी मुलाकात हिना नाम की महिला से हुई। महिला ने एजेंसी देने के नाम पर झांसे में लेकर 10 अगस्त को गूलरभोज मिलने के लिए बुलाया।

आरोप है कि जब वह महिला के घर में गया तो कई लोग लाठी डंडे लेकर आए और उसे पीटने लगे। इस दौरान आरोपितों ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर पांच लाख रुपये की मांग की। नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी। उन्होंने 13 हजार रुपये ट्रांसफर भी किए। उन्होंने आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसपर थाना पुलिस ने आरोपित हिना और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया जांच चल रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!