उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : प्रॉपर्टी डीलर पर हुए जानलेवा हमले के आरोप में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। 18 अगस्त की देर रात्रि प्रॉपर्टी डीलर पर कातिलाना हमला करने के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस ने एक तमंचा, चाकू और प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 18 अगस्त की रात्रि ग्यारह बजे पीयूष भाटिया पर कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया था। प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विक्रांत फुटेला, विकास गुप्ता, कपिल हुंडिया और अक्षय फुटेला को जेल भेज दिया था, जबकि सुपारी लेने वाले हमलावर अवनीश यादव, राहुल शर्मा, हरप्रीत सिंह और रिंकू चौहान और पवन शर्मा फरार हो गए थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बार-बार लोकेशन बदल रहे थे। जिस पर पुलिस ने फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर ईनामी बदमाश घोषित कर दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि हमलावर राहुल शर्मा और पवन कुमार को हल्द्वानी हाईवे स्थित संजय वन के समीप गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक चाकू व प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि फरार तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

error: Content is protected !!