रुद्रपुर : युवक ने दंपति पर हथौड़े से किया जानलेवा हमला
रुद्रपुर। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने दंपति पर हथौड़े से हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उनके सिर पर हथौड़े से वार किया गया। मामले में पीड़ित ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र दिया है। संजय नगर खेड़ा निवासी तरुण सरकार सरकार ने बताया कि 21 अगस्त को उनकी एक युवक से मामूली कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस पर आवेश में आकर युवक ने हथौड़े से हमला कर दिया। वहीं युवक ने हथौड़े से उनके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उनकी पत्नी से भी मारपीट की गई। पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र एसपी सिटी मनोज कत्याल को दिया है। एसपी सिटी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।