उत्तर प्रदेशउत्तराखंड

उधमसिंह नगर : उप जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में बिना फर्श तोड़े लगाई जा रही टाइल्स

उधमसिंह नगर। काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के भवन का जीर्णोद्धार का कार्य पुराना फर्श तोड़े बिना ही टाइल्स लगाई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इसी महीने कार्य पूर्ण हो जाएगा।

एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में करीब एक हजार यूनिट रक्त रखने की क्षमता है। बारिश के दौरान इसमें दीवारों से पानी व सीलन आने लगनी थी। शौचालय में गंदगी जमा होने से कीड़े निकलने लगे थे।

इससे उठने वाली दुर्गंध से कर्मचारी और तीमारदार परेशान हो रहे थे। करीब 10 लाख का प्रस्ताव भेजा गया था। आठ लाख की स्वीकृति मिलने पर विभाग ने नवीनीकरण का कार्य शुरू करा दिया है। सीएमओ कार्यालय के जेई गोवर्धन गौतम ने बताया कि ब्लड बैंक के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है।

error: Content is protected !!