उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : नौ साल की बच्ची से छेड़छाड़ के दोषी को 20 साल का कठोर कारावास, 50 हजार का जुर्माना

रुद्रपुर। एफटीएस कोर्ट/अपर जिला जज ने नौ साल की बालिका से छेड़छाड़ के दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उस पर 50000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं भरने पर उसे छह महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि 6 अक्तूबर 2021 की शाम उनकी नौ साल की बेटी घर के पास स्थित मंदिर में खेल रही थी। इस दौरान दोषी नारायण ने उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें कीं। कुछ लोगों ने उसकी वीडियो भी बनाई थी। घर आने पर उन्होंने बेटी से पूछा तो बताया कि नारायण ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस बारे में पूछताछ करने पर नारायण, उसकी पत्नी और बेटे ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले की सुनवाई अपर जिला जज /एफटीएससी न्यायालय में हुई थी। इसमें विशेषक लोक अभियोजक ने नौ गवाह पेश कर नारायण पर पॉक्सो एक्ट की धारा छह के तहत दोष सिद्ध कर दिया।

अपर जिला जज /एफटीएससी न्यायालय संगीता आर्या ने नारायण को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाने के साथ ही 50000 रुपये का जुर्माना लगाया। दोषी की पत्नी और बेटे को आरोपों से दोषमुक्त कर दिया। कोर्ट ने जुर्माने की राशि में से 40000 रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए। साथ ही आदेश की काॅपी डीएम और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजने के लिए भी कहा, जिससे पीड़िता को एक लाख रुपये का प्रतिकर दिलवाया जा सके।

error: Content is protected !!