हाईवे पर डंपर से भिड़ी बाइक, तीन युवक गंभीर
किच्छा। पुलभट्टा के पास अनियंत्रित बाईक हाईवे पर खड़े डंपर से भिड़ गयी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए हल्द्वानी रैफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक अर्जुन, वासु एवं अजय बाइक पर किच्छा से पुलभट्टा की ओर जा रहे थे, चौकी के पास हाईवे पर खड़े डंपर से बाइक की भिड़ंत हो गयी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां तीनों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें एसटीएच हल्द्वानी रैफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि खराब डंपर बीती रात से ही सर्विस लेन के बजाय सड़क पर खड़ा था, जिसे लेकर लोगों में रोष है। लोगों का कहना था आये दिन डंपर चालक वाहनों को हाईवे पर कहीं भी खड़ा करके हादसों को न्यौदा दे रहे हैं।