उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : चलती कार में लगी आग, बमुश्किल बुझाया

उधमसिंह नगर। काशीपुर रेलवे स्टेशन के पास एक चलती कार में आग लग गई। आसपास के दुकानदारों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

रविवार रात लगभग नौ बजे एक कार धामपुर से आ रही थी। रेलवे स्टेशन के पास कार में आग लग गई। कार में आग लगने पर कार सवार आनन फानन बाहर निकले।

इसी दौरान आसपास की दुकानदारों ने पानी से आग बुझाने शुरू कर दी। एक व्यापारी को पता चला कि कार में सीएनजी सिलिंडर लगा है तो उन्होंने सिलिंडर की सप्लाई बंद करी। दुकानदारों ने पास से गुजर रही एक रोडवेज बस को रोक कर उसमें लगे अग्निशमन उपकरण और पानी से आग पर बाबू पाया। बताया जाता है कार सवार धामपुर से आ रहे थे।

error: Content is protected !!