उधमसिंह नगर : स्वास्थ्य विभाग टीम ने निजी अस्पताल में मारा छापा
उधमसिंह नगर। बाजपुर में स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को रामपुर रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में छापा मारा। इस दौरान अस्पताल में मौके पर डॉक्टर नहीं मिलने सहित अन्य अनियमितताएं मिली। टीम ने अस्पताल संचालक को मिली कमियों को एक सप्ताह में दूर करने के निर्देश दिए।
सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता, राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल ने कृष्ण कुमार अस्पताल में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान जिस चिकित्सक के नाम पर पंजीकरण है वह डॉक्टर मौके पर नहीं मिले। इस दौरान जांच टीम और अस्पताल संचालक के बीच बहस भी हुई। सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में मिली कमियों को दूर करने के लिए संचालक को एक सप्ताह का समय दिया गया है। समयावधि में कमियों को दूर नहीं किए जाने पर अस्पताल सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।