राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट ने IAS रोहिणी द्वारा IPS डी रूपा के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिसंबर को आईएएस रोहिणी सिंधुरी द्वारा आईपीएस डी रूपा मौदगिल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि शिकायत की कार्यवाही पर रोक लगा दी।

जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस पंकज मित्तल की खंडपीठ ने मानहानि का मामला रद्द करने की मांग करने वाली रूपा द्वारा दायर याचिका पर अंतरिम आदेश पारित किया।

खंडपीठ ने कर्नाटक के दोनों अधिकारियों को किसी भी रूप में मीडिया, सोशल और प्रिंट को कोई भी इंटरव्यू या जानकारी देने से रोक दिया। कोर्ट ने उक्त आदेश इस तथ्य पर विचार करते हुए दिया कि वह पक्षकारों के बीच लंबित सभी विवादों को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

“इस बीच, इस याचिका का आपराधिक मामला आगे नहीं बढ़ेगा… इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि हम पक्षकारों के बीच लंबित सभी विवादों को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं, उनमें से कोई भी पक्षकार मीडिया, सोशल और प्रिंट को किसी भी रूप में कोई इंचरव्यू या कोई जानकारी नहीं देगा।”

इससे पहले, 14 दिसंबर को खंडपीठ ने मोदगिल को सिंधुरी के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया था। इसके बाद मोदगिल ने पोस्ट हटाने के संबंध में हलफनामा दायर किया। कोर्ट ने मोदगिल द्वारा दिए गए हलफनामे और अंडरटेकिंग को रिकॉर्ड पर लेते हुए आपराधिक मानहानि मामले पर रोक लगाने का आदेश दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!