उधमसिंह नगर : श्री गुरु हरकृष्ण साहिब के प्रकाश पर्व पर सजाए गए धार्मिक दीवान
उधमसिंह नगर। केलाखेड़ा के श्री गुरुद्वारा साहिब में रविवार को सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरकृष्ण साहिब के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष धार्मिक दीवान सजाए गए। आरंभ हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ के भोग के बाद गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी भाई कुलदीप सिंह और भाई मनमीत सिंह के रागी जत्थे ने शबद कीर्तन कर गुरु महिमा का गुणगान किया।
इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के उत्तराखंड प्रचारक ने श्री गुरु हरकृष्ण साहिब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 1661 में गुरु गद्दी मिलने के बाद गुरु साहिब ने राजा जय सिंह की विनती पर कीरतपुर साहिब से दिल्ली पहुंचकर राजा जय सिंह के बंगले पर निवास किया था। जिसे आज के समय में गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब के नाम से जाना जाता है। गुरुद्वारा साहिब में अरदास के बाद श्रद्धालु संगत ने गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया।