उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: एक अगस्त को नीलाम होगी सामिया बिल्डर की भूमि

रुद्रपुर। एक बार फिर सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स पर संकट के बादल छाने लगे हैं। कई बार नीलामी सूचना जारी होने के बाद एक बार फिर राजस्व विभाग ने एक अगस्त को बिल्डर्स की भूमि को नीलाम करने की तारीख मुकर्रर कर दी है। साथ ही तहसीलदार ने शर्तों सहित नीलामी सूचना को सार्वजनिक किया।

तहसीलदार दिनेश कुटोला ने जारी नीलामी सूचना में लिखा है कि मद भू संपदा के बकाये की शेष धनराशि तीन करोड़ 80 लाख 87 हजार एक सौ चालीस रुपये बकाया था। जो दस फीसदी संग्रह व्यय लगाकर चार करोड़ पैंसठ लाख सत्तर हजार पंचानबे रुपये हो गया। जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए मैसर्स सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स की 0.5177 हेक्टेयर भूमि 9000 रुपये अकृषक की दर से नीलाम की जाएगी।

इसकी तिथि एक अगस्त मुकर्रर की गई है। शर्तों सहित आदेश में दिया गया है कि बोली लगाने वाला व्यक्ति पहले 1/4 भाग जमा कराएगा और सबसे अधिक धनराशि पर ही बोली छोड़ी जाएगी। साथ ही बोली पाने वाले व्यक्ति को एक माह के भीतर धनराशि जमा करानी अनिवार्य होगी। नीलामी सूचना के बाद बिल्डर की मुसीबतें कम नहीं बल्कि बढ़ने वाली है।

error: Content is protected !!