रुद्रपुर: दबंगई के बल पर मौसेरी बहन से शादी का बनाया दबाव
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में सगी मौसेरी बहन से दबंगई के बल पर शादी का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। जब मौसेरे भाई ने शादी से इंकार कर दिया तो आरोपी युवक ने परिवार सहित हत्या करने की धमकियां देनी शुरू कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप निवासी प्रियंका ने बताया कि एक साल पहले उसके पति की मौसी का बेटा जबरन उसकी ननद से शादी करने का दबाव बना रहा था। काफी समझाने के बाद कुछ दिन तक मामला शांत रहा, लेकिन अचानक पति के मौसी का बेटा अपनी ही सगी मौसेरी बहन से शादी का फिर दबाव बनाने लगा। जब इंकार कर दिया तो आरोपी युवक ने उस के फोन पर अश्लील फोटो और पति, बच्चों सहित परिवार की हत्या करने का मैसेज भेजने लगा।
कई बार उसके पति को धोखे से बुलाकर हमला करने की साजिश भी रची। बताया कि जब धमकियां व मैसेज का दौर नहीं थमा तो विवश होकर पीड़िता ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।